लखनऊ, 3 नवम्बर 2024:
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पहले तो एक पत्रकार उनकी आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 के बारे में सवाल करता है, जिसका अभिनेता ने शांति से जवाब दिया। लेकिन जैसे ही पत्रकार ने हाल ही में हुए दिवाली विवाद का जिक्र किया, राजपाल यादव अपना आपा खो बैठे।
वीडियो में राजपाल यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। फिल्म के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि, “डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने मिलेगी।” इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे दिवाली पर दिए गए पटाखे न जलाने वाले संदेश को लेकर सवाल किया। ये सुनते ही राजपाल यादव ने गुस्से में पत्रकार का फोन छीनकर फेंकने की कोशिश की। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजपाल यादव ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की थी। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिससे परेशान होकर अभिनेता को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें दिवाली पर संदेश देने के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका त्योहार की खुशी को कम करने का कोई इरादा नहीं था।