
अमरावती, 3 जुलाई 2025
महाराष्ट्र के अमरावती में एक स्कूल के छात्र की आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 10वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक द्वारा अपमानित किए जाने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं छात्र ने इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह शिक्षक को बताया।
पीडित छात्र की पहचान विवेक महादेव राउत (15) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक छात्र महाराष्ट्र के अमरावती में जय बजरंग विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ रहा था।
घटना के अनुसार कक्षा में विवेक से एक शिक्षक ने स्कूल में पाठ के बारे में कुछ प्रश्न पूछे। जब विवेक प्रश्नों का उत्तर देने में असमर्थ रहा, तो शिक्षक ने विवेक को डांटा। उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारे माता-पिता से शिकायत करूंगा कि तुम कुछ नहीं सीख रहे हो।”
यह सुनकर उसके साथी छात्रों ने विवेक का मजाक उड़ाया। साथियों व्दारा मजाक उडाने से विवेक को अपमान महसूस हुआ। वहीं शिक्षक की डांट से दुखी विवेक ने घर जाकर फांसी लगा ली। विवेक ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने स्कूल के शिक्षक का नाम लिखा। विवेक ने नोट में लिखा कि, “मैं फांसी लगा रहा हूं… क्योंकि मुझे शिक्षक (सूर्यवंशी) ने मुझे डांटा और उन्होंने मेरे माता-पिता के बारे में बात की। इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं।”
छात्र की मौत के बाद पड़ोसियों ने शिक्षक की कथित तौर पर पिटाई कर दी और वह अब अस्पताल में है। फिलहाल मामले में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।






