मुंबई,6 जनवरी 2025
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संबंध में स्पेशल मकोका कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 210 गवाहों के बयान और 26 गिरफ्तार आरोपियों के साथ 3 वांटेड आरोपियों का नाम लिया गया है। चार्जशीट के मुताबिक, हत्या के तीन मुख्य कारण हो सकते हैं: सलमान खान से करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला और बिश्नोई गैंग की मुंबई में खौफ बढ़ाने की योजना। पुलिस ने शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट को भी हत्या के कारणों को स्थापित करने के रूप में पेश किया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के पास की गई थी, और इसके बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी, और अब पुलिस ने अपनी चार्जशीट पेश कर दी है। हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली थी, और शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट इसके समर्थन में वायरल हुई थी।