
लखनऊ, 25 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन के साथ चल रहे सहयोग और भिक्षावृत्ति ग्राम में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई।
डॉ. जैकब ने बताया कि लखनऊ मण्डल के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आजीविका के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। बैठक में बताया गया कि सितम्बर 2023 में लखनऊ नगर निगम, स्मार्ट सिटी मिशन और डूडा ने लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के साथ एक समझौता (MoU) किया था। उसके तहत लखनऊ में लाइटहाउस स्किलिंग सेंटर की स्थापना की गई। यह केंद्र फरवरी 2024 से सक्रिय रूप से कार्यरत है। अब तक 750 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दे चुका है, जिनमें से 380 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिल चुका है।
बैठक में निर्माणाधीन लाइटहाउस सेंटर की प्रगति की समीक्षा की गई और लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में नए सेंटर खोलने के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई। मण्डलायुक्त ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि अधिकतम युवाओं को लाभ मिल सके।
इसके साथ ही, डॉ. जैकब ने विभिन्न विभागों, विशेष रूप से श्रम विभाग, उद्योग विभाग और पशुपालन विभाग को परस्पर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम को और व्यापक रूप दिया जा सके।
फैजुल्लागंज क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने के लिए नियमित रूप से कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर इन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार लोगों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ मिल चुका है। वहीं, मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को कौशल विकास मिशन के तहत फिटर, टर्नर, प्लम्बर, बैंड बाजा, ब्यूटीशियन आदि शॉर्ट टर्म कोर्स से जोड़ा जाए। पशुपालन विभाग को भी निर्देशित किया गया कि वह इन परिवारों को पॉल्ट्री फार्मिंग से जोड़े। बैठक में लखनऊ के सीडीओ अजय जैन, अपर नगर आयुक्त, समाज कल्याण अधिकारी, डूडा समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।






