Uttar Pradesh

एटीएम बूथ की एसी में घंटों आराम फरमाता रहा सांड…मायूस लौटे दर्जनों ग्राहक

अशरफ अंसारी

इटावा, 30 सितंबर 2025 :

यूपी के इटावा जिले के तिकोनिया इलाके में एक एटीएम के भीतर आवारा सांड जा घुसा और घंटों तक वहीं बैठा रहा। सांड की मौजूदगी से ग्राहक एटीएम में प्रवेश ही नहीं कर पाए और बाहर ही खड़े होकर उसके बाहर निकलने का इंतजार करते रहे।

आवारा पशुओं की वजह से यूपी के अलग-अलग जिलों में आए दिन सड़क हादसे और हमले के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं सांड आपस में भिड़ जाते हैं। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी होती है। लोगों पर इनके हमले जानलेवा साबित हो जाते हैं। इसी बीच इटावा से यह अलग ही नजारा सामने आया यहां सदर कोतवाली क्षेत्र में तिकोनिया इलाके में एक बैंक का एटीएम बूथ है।

यहां ‘नंदी महाराज’ सीधे एटीएम बूथ के अंदर पहुंच गए और आराम से बैठ गए। शायद एसी की ठंडक उन्हें भा गई या भीड़भाड़ से हटकर शांति वाली जगह अच्छी लगी। एटीएम में बैठे सांड को देख लोग डर के मारे अंदर नहीं गए। कई लोग देर तक खड़े रहकर इंतजार करते रहे कि सांड बाहर निकले, ताकि वे पैसे निकाल सकें। लेकिन सांड टस से मस नहीं हुआ। मजबूर होकर लोगों को आसपास के दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर कैश निकालना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button