
रामपुर,19 मार्च 2025
रामपुर के सिविल लाइंस में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 बाईपास पर मंगलवार देर रात संजीवनी हॉस्पिटल के पास डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। पानीपत से शाहजहांपुर जा रही मेरठ डिपो की बस बरेली से मुरादाबाद जा रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल बस चालक को संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे के कारण हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ। दुर्घटना मंगलवार देर रात लखनऊ-दिल्ली-अजीतपुर बाईपास पर हुई, जब पानीपत से हरदोई जा रही डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस तेज गति से सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
हादसे के समय यात्री गहरी नींद में थे, अचानक तेज आवाज से उनकी नींद टूटी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 11 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बाद में उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर खुलवाया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।






