Uttar Pradesh

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नशे में धुत युवक ने दौड़ाई कार… बेंच तोड़ीं, वेंडर भागे, भीड़ ने पकड़ा

अनमोल शर्मा

मेरठ, 2 अगस्त 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कार दनदनाते हुए प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर आ गई। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि कार ड्राइवर नशे में है। उस समय नौचंदी एक्सप्रेस रफ्तार भर रही थी। इस दौरान कार सवार ने कई बेंच तोड़ दीं वेंडरों का सामान तहस नहस हो गया। फुट ओवरब्रिज की वजह से उसे रुकना पड़ा तो वहां लोगों ने कार की चाभी निकाल ली। इसके बाद उसे आरपीएफ को सौंप दिया गया। आरोपी खुद को फौजी बता रहा है।

ये अप्रत्याशित घटना शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे हुई। कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री नौचंदी एक्सप्रेस पर सवार हुए तमाम अन्य ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और दर्जनों लोग यात्रियों के साथ आये थे। अचानक एक युवक ऑल्टो कार लेकर प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर घुस आया। तेज रफ्तार में कई बेंचो को तोड़ते हुए कार आगे बढ़ी तो वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। सनकी कार चालक ने प्लेटफार्म पर वेंडरों का सामान तहस नहस कर दिया। सामने फुट ओवर ब्रिज आने पर वो कार बैक करने लगा तो कार ट्रैक पर गिरने से बची।

इसी दौरान लोगो ने किसी तरह कार को घेरते हुए आरोपी युवक को जबरन कार से बाहर निकाला और उसे पीटते हुए रेलवे पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो माल गोदाम की तरफ से आ रहा था औऱ गलती से कार प्लेटफार्म पर पर ले आया। गनीमत रही कि इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन बड़ा सवाल ये है कि रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच कैसे कोई सनकी कार लेकर आ जाता है। इस घटना से स्टेशन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button