
मुजफ्फरनगर, 1 अक्टूबर 2025 :
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार तड़के पानीपत-खटीमा हाइवे पर तिवाती थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जबरदस्त ठोकर से कार पिछक्कर आधी हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। बताया गया कि परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरियाणा से हरिद्वार जा रहा था।
बताया गया कि हरियाणा के फरीदपुर में रहने वाले महेंद्र जुनेजा की तीन दिन पहले कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। उन्हीं की अस्थि लेकर उनके बेटे पीयूष (19), हार्दिक, पत्नी मोनिका (40), जीजा राजेंद्र और दो बहनें अंजू, मोहिनी और कार चालक शिवा हरिद्वार जा रहे थे। तेज रफ्तार में अर्टिगा कार बुधवार तड़के 5.30 बजे पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी इलाके से गुजर रही थी।
इसी दौरान कार का टायर फट गया। गाड़ी लहराते हुए एक ढाबे के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि 14 फीट की अर्टिगा 8-9 फीट की रह गई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से बेहद मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला। इसमें सिर्फ हार्दिक की सांसें चल रहीं थीं। उसे नजदीकी बघरा सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार में सवार परिवार के अन्य सदस्य पीयूष, राजेन्द्र, मोनिका, अंजू व मोहिनी के साथ ड्राइवर शिवा ने दम तोड़ दिया। मौके पर एसएसपी संजय कुमार भी पहुंचे। उन्होंने सड़क किनारे ढाबों पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने की बात कही है।