सीतापुर, 27 दिसंबर 2025:
जनपद के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत फतेपुर मातिन गांव के पास शुक्रवार देर रात खीरी निवासी पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि वारदात पुरानी रंजिश में अंजाम दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस मौके पर तैनात है।
बताया गया कि खीरी जनपद के मितौली थाना क्षेत्र निवासी छोटे खान (60) अपने पुत्र मैसर खां (40) के साथ शुक्रवार को इमलिया सुल्तानपुर के फतेपुर मातिन गांव में स्थित अपनी पैतृक संपत्ति देखने आए थे। देर रात जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी पंचायत भवन के पास उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।

अचानक हुए हमले में पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों का गांव के ही रामू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना से एक दिन पहले भी इसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी, जिस पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की थी। आशंका जताई जा रही है कि यह दोहरी हत्या उसी रंजिश का नतीजा है।
बताते हैं कि इसी जमीन विवाद को लेकर करीब एक दशक पहले भी हत्या की वारदात हो चुकी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और मृतकों के परिजनों से संपर्क कर मामले की गहन जांच कर रही है। हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।






