
मयंक चावला
आगरा, 19 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले की थाना कागारौल पुलिस ने राजस्थान धौलपुर से आकर आगरा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया। इन शातिर चोरों के कब्जे से चोरी का माल व लाइसेंसी बंदूक बरामद की है। पुलिस ने इस गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनके तीन फरार साथी की तलाश कर रही है।
डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि गत तीन-चार अप्रैल की रात गांव मैसलाया के रहने वाले सुभाष चंद्र चाहर के घर तारा तोड़कर इस गिरोह ने 5 लाख नगद, सोने चांदी के जेवरात और लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ले गए थे। जिसकी शिकायत इन्होंने थाना में दर्ज कराई। इस घटना के बाद से ही पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली चोरी की वारदात को अंजाम देने धौलपुर से चोरों का गैंग आया हुआ है। तभी पुलिस ने शातिर चोरों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए चोरों में देवेंद्र सिंह व नीरज निवासी धौलपुर हैं। देवेंद्र पर अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं यह शातिर चोर है। जिनके पास से चोरी की लाइसेंसी बंदूक, 20 कारतूस ,सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार की नगदी भी पुलिस ने बरामद की। गिरोह के फरार सदस्य बबलू, लखन और ध्रुव मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद वह सोने चांदी के आभूषण धौलपुर के ही स्वर्णकार को बेच देते थे।






