
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 19 जून 2025:
पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 जून को गोरखपुर-पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह हाई-स्पीड ट्रेन पूर्वी भारत में रेल सेवा के एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं से लैस यह ट्रेन गोरखपुर और पटना के बीच का सफर पहले से कहीं ज्यादा तेज, आरामदायक और सुविधाजनक बना देगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 22 जून से शुरू होगा। आठ कोच वाली यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज होते हुए दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पाटलिपुत्र से दोपहर 3:30 बजे चलकर रात 10:30 बजे गोरखपुर लौटेगी।
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए हाई-क्लास सुविधाएं जैसे कि आरामदायक सीटें, तेज गति, ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, स्वचालित दरवाजे और बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स उपलब्ध कराई गई हैं। इस सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख शहरों को भी लाभ मिलेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों राज्यों के बीच व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। केंद्र सरकार द्वारा यह पहल पूर्वांचल और बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।






