NationalUttar Pradesh

दीक्षांत समारोह में दिखी भारतीय और तिब्बती परंपराओं के अनूठे संगम की झलक

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 18 फरवरी 2025:

सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में मंगलवार को 16वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिरकत की। समारोह में भारतीय और तिब्बती परंपराओं के अनूठे संगम की झलक देखने को मिली।

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के विद्यार्थी सम्मानित

मंत्रियों और अन्य अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, मंत्रियों ने सारनाथ के प्रमुख बौद्ध स्थलों मूलगंध कुटी विहार, धमेख स्तूप और पुरातत्व संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने।

गौरतलब है कि केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ में स्थित एक प्रमुख संस्थान है, जो तिब्बती भाषा, संस्कृति और बौद्ध अध्ययन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button