अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 मई 2025
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष प्रजापति ने नशे की हालत में अपने ही घर की बकरी के साथ दुराचार किया, जिससे तड़पकर उसकी मौत हो गई। यह अमानवीय कृत्य उस समय सामने आया जब संतोष की पत्नी, जो घटना के वक्त घर पर नहीं थी, वापस लौटने पर सब कुछ देख दंग रह गई।
घटना के बाद सदमे में आई पत्नी ने तुरंत सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है। इस लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर ऐसे मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।
स्थानीय लोगों और पीड़ित पत्नी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की चुप्पी और संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।