
शाहजहांपुर, 27 जून 2025:
यूपी के शाहजहांपुर जिले में मीरानपुर कटरा क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर टैंकर ने सड़क पर खड़े सात लोगों को रौंद दिया इसमें तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में कार सवार दो लोग बाराबंकी जिले और एक रामपुर का रहने वाला था। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।
बाराबंकी से नैनीताल जा रहे थे कार सवार, बाइक टकराने पर रोड पर हो रही थी बहस
बताया गया कि बाराबंकी शहर की आवास विकास कालोनी में रहने वाले योगेश कुमार व विवेक मिश्रा अन्य साथियों के साथ कार (यूपी 41 बी 7095) से नैनीताल जा रहे थे। शाहजहांपुर जिले में मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में देर रात फीलनगर के पास कार से एक बाइक टकरा गई। दोनों वाहनों पर सवार लोग रुक गए और नीचे उतरकर आपस मे बहस करने लगे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टैंकर उन्हें रौंदता हुआ चला गया।
हादसे में चार अन्य घायलों की हालत गंभीर
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पड़े लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।सीएचसी में डॉक्टर ने कार सवार योगेश कुमार कुरील (55) और विवेक मिश्रा ( 35) निवासी आवास विकास कॉलोनी कोतवाली नगर बाराबंकी और बाइक सवार मुबसर अली (40) निवासी रतनपुरा रामपुर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाराबंकी जिले के नरेंद्र चौधरी निवासी लखपेड़ा बाग, महेश निवासी नाका सतरिख, शिवकुमार जैदपुर और जुनैद निवासी रतनपुरा रामपुर घायल हुए हैं। पुलिस ने कार, टैंकर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।






