Madhya Pradesh

MP के भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान महिला से बदसलूकी और मारपीट, पुलिस-महिला दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल,  20 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 33 वर्षीय एक महिला द्वारा दो पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाने के बाद कई मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार 20 अप्रैल को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक हेड कांस्टेबल ने महिला के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 18 अप्रैल को अवधपुरी इलाके में घटित हुई।

अधिकारी ने बताया, “महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी, तभी उसे अवधपुरी थाने के पास वाहन जांच के लिए रोका गया। उसने आरोप लगाया कि जांच के दौरान हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि उसका साथी जितेंद्र खड़ा होकर देख रहा था।”

महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अवधपुरी थाने में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रद्धा तिवारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। महिला की मेडिकल जांच में चोट के निशान पाए गए हैं। अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चौकसे की शिकायत पर महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसने आरोप लगाया है कि हेलमेट न पहनने पर रोके जाने पर उसने झगड़ा किया।

अधिकारी ने चौकसे की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जब एक पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button