Uttar Pradesh

एटीएम में घुसा युवक, करने लगा तोड़फोड़…..पुलिस ने पकड़ा, जताई इस बात की आशंका

अशरफ अंसारी

इटावा, 8 मई2025:

यूपी के इटावा के थाना जसवंतनगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सेंट्रल बैंक की एटीएम में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। यह एटीएम रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित है। युवक के अचानक इस हरकत से लोग पहले तो सकते में आ गए, लेकिन जब तोड़फोड़ बढ़ी, तो स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने एटीएम के भीतर लगे उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें नोट निकालने वाली मशीन भी शामिल है। इस तोड़फोड़ से बैंक को नुकसान हुआ है।

जसवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। शुरुआती पूछताछ में युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। फिलहाल उसकी मानसिक स्थिति की पुष्टि के लिए जांच कराई जा रही है और मामले की गहराई से तफ्तीश जारी है।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से कोई बड़ा नुकसान होने से टल गया। बैंक प्रबंधन ने एटीएम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और तकनीकी टीम को मरम्मत के लिए बुलाया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button