
लखनऊ, 19 मई 2025:
यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले रामपुर निवासी शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि शहजाद लंबे समय से आईएसआई के संपर्क में था। उसके हैंडलर्स को भारत की गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। इसके साथ ही वह आईएसआई एजेंटों को आर्थिक सहायता भी पहुंचाता था।
खुफिया जानकारी के अनुसार शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी के कार्यों में लिप्त था। आईएसआई के संरक्षण में देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि रामपुर के टांडा क्षेत्र के आजाद नगर निवासी शहजाद कई वर्ष से पाकिस्तान आता-जाता रहा है। वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले सहित कई वस्तुएं अवैध रूप से सीमा पार से लाता था। इसी आड़ में वह आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था।
एटीएस की जांच में यह भी पता चला है कि शहजाद ने कुछ लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भेजा था। उनके वीजा और अन्य औपचारिकताओं की व्यवस्था आईएसआई एजेंट ही करते थे। इसके अलावा, शहजाद ने आईएसआई को भारतीय मोबाइल सिम भी मुहैया कराए थे। पूछताछ के बाद एटीएस उसे आज अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।






