National

प्रेमी के लिए छोड़ा पति, अब फंदे पर मिली लाश: बेगूसराय में युवती की मौत बनी रहस्य

बेगूसराय, 1 जुलाई 2025

बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवती हिना कुमारी का शव उसके ही बंद पड़े पुराने घर में फंदे से लटका मिला। युवती पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने प्रेमी के लिए पति को छोड़ दिया था। अब उसकी संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना बलिया थाना क्षेत्र के जाफर नगर सनहा गांव की है। मृतका की पहचान मुकेश कुमार की बेटी हिना कुमारी के रूप में हुई है। हिना की शादी एक साल पहले परिवार की रजामंदी से हुई थी, लेकिन छह महीने पहले उसने गांव के ही एक युवक से प्रेम के चलते पति से अलग होने का फैसला लिया और पटना में रहने लगी।

हिना का प्रेमी फिलहाल बाहर नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि उसने हिना को फोन कर अपने घर बुलाया था। प्रेमी की बात मानकर वह पटना से गांव लौट आई, लेकिन युवक के परिजनों ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया और एक रिश्तेदार के घर भेज दिया। इसके बाद हिना का शव उसी गांव के उसके पुराने बंद घर में फांसी से लटका मिला।

परिजनों का आरोप है कि हिना की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई है। मृतका के भाई छोटू कुमार ने बताया कि हिना के हाथ-पैरों पर कटे हुए निशान भी पाए गए हैं, जो आत्महत्या की बजाय हत्या की ओर इशारा करते हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी साजिश के तहत हत्या को फांसी का रूप दिया गया है।

हिना की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब प्रेम के लिए उसने अपने वैवाहिक जीवन को पीछे छोड़कर नया रास्ता चुना था। अब पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना एक चुनौती बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button