आशुतोष तिवारी
सुलतानपुर, 28 मार्च 2025:
यूपी के सुलतानपुर जिले में लखनऊ-बलिया हाइवे पर गोसाईगंज थाने के बांसगांव के पास शुक्रवार की सुबह सीमेंट से लदा ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। वजन और ठोकर का असर ये हुआ कि मजबूत पेड़ ने ट्रक के अगले हिस्से को बीच से चीर कर दो भागों में बाट दिया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। ट्रक सवार दो अन्य को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया है। हादसे के बाद इंजन में लगी आग पर दमकल ने काबू पा लिया।
लखनऊ बलिया हाइवे पर किसी वाहन से टकराकर पेड़ में घुसा ट्रक
ये ट्रक सुल्तानपुर से कादीपुर की ओर जा रहा था। दस पहियों वाले इस ट्रक पर सीमेंट की बोरियां लदीं थीं। भारी वजन उठा कर जा रहे इस ट्रक से इस हादसे से पहले कोई अन्य वाहन टकरा गया। इसी के बाद ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। ट्रक लहराते हुए हाइवे किनारे पेड़ से जा टकराई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां का मंजर देख लोग चौंक गए। ट्रक पेड़ से टकराकर दो भागों में बट गया था और मजबूत पेड़ जस का तस खड़ा था।
ट्रक में देर तक फंसे रहे दोनों शव
ग्रामीण खड़े ही थे कि इंजन में आग लग गई। फौरन पुलिस के साथ दमकल को सूचना दी गई। दमकल ने आग बुझाई और पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल भेजवाया। ट्रक में फंसे दो लोगों के शव काफी देर बाद निकाले जा सके। बाकी दो अन्य का उपचार चल रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।