
आदित्य मिश्र
अमेठी, 21 अप्रैल 2025:
यूपी के अमेठी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोग झुलसकर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना में भर्ती कराया गया।
यह हादसा मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियावा गांव के पास लक्ष्मी धर्म कांटा के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गरेड़ी गांव के निवासी हैं। वे मुंशीगंज क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे।
प्जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए आदर्श शुक्ला निवासी ग्राम सेमरी गनेड़ी अपने अन्य चार साथियों के साथ भवानी यादव निवासी सूबेदार का पुरवा की बारात में कार जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और आग लग गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मुंशीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर है।