
अशरफ अंसारी
इटावा, 4 सितंबर 2025:
यूपी के इटावा जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इकदिल क्षेत्र में आगरा-कानपुर हाईवे पर जयपुर से वाराणसी जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही इकदिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और क्रेन की मदद से बस को हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया।
हादसे में घायल हुए यात्रियों को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में मृत्यंजय कुमार, रामजनक (54), सोनू गुप्ता (40), गाजीपुर निवासी अमन सिंह, दीपक (27), दिनेश पाठक, उनके भाई दिनेश साव और बस कंडक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित कई अन्य यात्री शामिल हैं।
घायलों में से दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। चार यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती रखा गया है। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। हादसे में एक यात्री का पैर बस के नीचे दब गया था, जिसे पुलिस ने क्रेन बुलाकर बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना सामने आई है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। घायलों के परिवारों को हादसे की सूचना दी गई है।