
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 22 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एक युवती की मौत हो गई। पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अंतिम क्रिया से लौट रहा था गोरखपुर का परिवार
यह हादसा माइल स्टोन 161.4 के पास हुआ। बताते हैं कि गोरखपुर के गोला बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता (46) अपने पिता की अंतिम क्रिया के बाद परिवार के साथ कार से लखनऊ लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में कार में सवार एडवोकेट संजय गुप्ता की 19 वर्षीय बेटी दिशा की मौत हो गई।
हादसे के बाद भाग निकला ट्रक चालक
हादसे में दिलीप, उनकी पत्नी रुचि गुप्ता (41), बेटे स्वास्तिक (16) एवं आदित्य (10), उनके रिश्तेदार धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता (52) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को तुरंत दोस्तपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कार की जिस ट्रक से टक्कर हुई, वह लखनऊ की ओर भाग निकला। पुलिस ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।






