मयंक चावला
आगरा,18 जून 2025:
यूपी के आगरा जिले में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। इन दर्दनाक घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं।
पहला हादसा बुधवार सुबह थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र में हुआ, जहां आम से भरी एक मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह गाड़ी हाईवे किनारे टहल रहे लोगों पर पलटी, जिससे तीन टहलने वालों और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहदरा निवासी राजेश, रामेश्वर, हरी बाबू और चालक कृष्ण के रूप में हुई है।
दूसरा हादसा मंगलवार देर रात थाना फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही यात्री बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हुए।
दोनों ही घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच जारी है। हादसों के बाद स्थानीय इलाकों में शोक और अफरा-तफरी का माहौल है।