Uttar Pradesh

वाराणसी के स्कूल में महिला टीचर से छेड़छाड़ का आरोप, डीन के खिलाफ केस दर्ज

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 28 मई 2025:

यूपी के वाराणसी स्थित प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल में एक महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल में 2019 से पढ़ा रही महिला टीचर ने स्कूल के डीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वाराणसी के सोनिया इलाके की रहने वाली शिक्षिका का आरोप है कि 27 मई को सुबह 11 बजे वह स्कूल के एक कमरे में अपने पति को फोन करने गई थीं, तभी डीन सुभोदीप डे वहां पहुंचे और पीछे से उन्हें जबरन पकड़ लिया। विरोध करने पर डीन ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उनका फोन छीन लिया और धमकी दी कि अगर वह रात में उनके फ्लैट पर नहीं पहुंचीं, तो फोन वापस नहीं मिलेगा।

टीचर ने बताया कि उन्होंने डर के बावजूद हिम्मत दिखाई और एक सहकर्मी के फोन से अपने पति को घटना की जानकारी दी। पति के कहने पर जब वह प्रिंसिपल से शिकायत करने गईं, तो उससे पहले ही उन्हें नौकरी से निकालने का पत्र थमा दिया गया। शिक्षिका का आरोप है कि डीन ने पहले ही प्रिंसिपल से मिलकर उन्हें निकाले जाने की साजिश रची थी।

घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीन को टीचर से फोन छीनते देखा जा सकता है। डीन का दावा है कि स्कूल में फोन चलाना मना है, लेकिन टीचर का कहना है कि वह केवल जरूरी मैसेज देख रही थीं।

महिला टीचर ने यह भी आरोप लगाया है कि डीन अन्य शिक्षिकाओं पर भी मानसिक दबाव डालते थे। जब वह रोडवेज चौकी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं, तो डीन और उसके कुछ साथी वहां भी पहुंचकर उन्हें डराने की कोशिश करने लगे। बावजूद इसके, टीचर ने सिगरा थाने में डीन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

वहीं, स्कूल के डायरेक्टर ने सभी आरोपों को नकारते हुए दावा किया कि किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई, बल्कि केवल फोन जब्त किया गया था। उधर, ACP चेतगंज गौरव सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और डीन सुभोदीप डे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। डीन की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button