CrimePunjab

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड़ के आरोपी गिरफ्तार, चार पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद 

सोनीपत, 3 दिसम्बर 2024

हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य कैसे युवाओं को अपने जेल में बैठे कर बरगला रहे है, इसका अंदाजा आप सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की गिरफ्त में आए सात युवाओं की गिरफ्तारी से लगा सकते हो, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवला हत्या कांड (Sidhu Moosewala murder case) में शामिल कुख्यात शार्प शूटर अंकित सेरसा अपने साथी सागर के साथ मिलकर सोनीपत में कई व्यापारियों से रंगदारी वसूलने में लगा था लेकिन पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने अंकित सेरसा के सात साथियों को गिरफ्तार किया है और इनसे चार पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं , क्या था पूरा मामला समझिए इसे पूरी रिपोर्ट में।सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की गिरफ्त में दिखाई देने वाले ये सातों युवा किसी आम गैंग के सदस्य नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित सेरसा सिंडिकेट के बदमाश है, ये जेल में बैठे अंकित सेरसा से संपर्क में हैं और इन्होंने सोनीपत के कई व्यापारियों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूलने की वारदात को अंजाम देने की वारदात को अंजाम देना था ,लेकिन व्यापारियों की शिकायत के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने इनको पकड़ने के जाल बिछाया और सभी को गिरफ्त में लिया, लेकिन जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि कैसे ये लौरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर अंकित सेरसा के संपर्क में आए और ये कैसे व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करते थे। इस मामले की जानकारी देते हुए एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 के इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार हुए है इन्होंने सोनीपत के कई दुकानदारो से व्हाट्स एप के माध्यम से की रंगदारी मांगी थी, सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार बदमाशो से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी किए बरामद है, गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी गांव सेरसा अपने अन्य छह साथियों के साथ मिलकर अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारो से रंगदारी मांगी जा रही थी, गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी सेरसा, सागर निवासी पानीपत, संदीप निवासी गांव राठधाना सोनीपत, मोहित निवासी रोहतक , अमित निवासी खेवड़ा और पंकज निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के रहने वाले है गिरफ्तार बदमाशो से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 आज सभी बदमाशो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इसने गहनता से पूछताछ की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button