प्रमोद पासी
उन्नाव, 31 अक्टूबर 2025:
थाना अजगैन क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान पंकज निवासी ग्राम सकरन थाना पुरवा, उन्नाव के रूप में हुई है। मुठभेड़ में पंकज के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि 30 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे थाना अजगैन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर पुलिस को दी थी। इस पर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी। जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिससे आरोपी की पहचान पंकज कटियार के रूप में की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि पंकज पक्षी विहार रिंग रोड के पास भगवंतपुर मोड़ के निकट मौजूद है।
सूचना पर थाना अजगैन पुलिस व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर पंकज को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पंकज के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पंकज के विरुद्ध थाना पुरवा में चोरी और सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला पहले से पंजीकृत है। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा बरामद किया हैं।






