लखनऊ, 20 नवंबर 2024:
यूपी में उपचुनाव के लिए 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बीच मतदाताओं को परेशान करने, रोकने व अन्य शिकायतों पर निर्वाचन आयोग ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
कानपुर के चमनगंज थाने के उपनिरीक्षक अरुण सिंह और राकेश नादर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर वोटरों के पहचान पत्र की जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप है। मुजफ्फरनगर में मीरापुर क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर दो उपनिरीक्षकों को निलंबित किया गया है। निलंबित किए जाने वाले उपनिरीक्षकों के नाम नीरज कुमार थाना शाहपुर और ओमपाल सिंह थाना भोपा हैं।