आदित्य मिश्र
अमेठी,8 जनवरी 2025:
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी भाजपा कार्यालय गौरीगंज में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पांडेय उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी अवधेश पांडेय ने कार्यशाला के दौरान भारतीय संविधान और संगठन पर्व पर चर्चा करते हुए भाजपा की संविधान रक्षा और स्वाभिमान की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किए गए संविधान संशोधनों और आपातकाल की स्थितियों से बचने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संविधान की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाएंगे और गोष्ठियों का आयोजन करेंगे।
10 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के बाद सभी दावेदारों के दस्तावेजों की जांच होगी और आगे की प्रक्रिया के लिए समय सारणी जारी की जाएगी।
कार्यशाला में काशी प्रसाद तिवारी (क्षेत्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा), पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, उमाशंकर पांडेय, चंद्रमौलि सिंह, दीपक सिंह (नगर पालिका प्रतिनिधि) समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।