लखनऊ कैसरबाग में आग की लपटों से घिरा सनतकदा महोत्सव, मची अफरातफरी

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 3 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के व्यस्त इलाके में शुमार कैसरबाग बारादरी परिसर में चल रहे सनतकदा महोत्सव में सोमवार की दोपहर आग भड़क उठी। खानपान के स्टालों से लगी आग में सिलेंडर के विस्फोट की बात भी कही जा रही है। हवाओं का सहारा पाकर आग की लंबी लंबी लपटों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। बारादरी की ओर जा रहे ट्रैफिक को रोककर दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

खानपान के स्टॉल से आग भड़कने की आशंका

बता दें कि कैसरबाग बारादरी परिसर में गत एक फरवरी को सनतकदा लखनऊ महोत्सव का आगाज हुआ था। आयोजन में लखनऊ की कला संस्कृति व खानपान दिखाने का पूरा इंतजाम किया गया। समापन से एक दिन पूर्व सोमवार को ही यहां आग का भयावह मंजर देखने को मिला। महोत्सव में लगे खानपान वाले स्टालों की ओर से भड़की आग देखते ही देखते बेकाबू होती गई। हवा की रफ्तार का सहारा पाकर लपटें अपनी जद में आने वाली हर चीज झुलसा रही थीं। लपटों के साथ आसमान में धुएं का गुबार छाता रहा।

दमकल पहुंचा, बारादरी की ओर रोका गया ट्रैफिक

ये मंजर देख आसपास लोग सहम गए। वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सड़कों पर लोग ठिठक गए। आनन फानन दमकल की गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला है। इस दौरान एहतियातन बारादरी की ओर जाने वाला ट्रैफिक भी रोक दिया गया। आग में गैस सिलेंडर दगने की बात कही गई वहीं आशंका जताई गई रोटी के लिए लगाए गए तंदूर से आग भड़की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *