हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 4 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक सायरन बजने से वहां मौजूद लोग सकते में गए। एक-एक कर सायरन बजाती गाड़ियां स्टेशन पहुंचने लगीं। अधिकारी, पुलिस कर्मी, एनडीआरएफ के जवानों के साथ अन्य टीमें सक्रिय हो गईं।
मॉकड्रिल कर परखीं अपनीं तैयारियां
कुछ देर बाद लोग समझ पाए कि ये कार्रवाई किसी घटना-दुर्घटना को लेकर नहीं अपितु मॉकड्रिल के तहत की जा रही है। ये मॉकड्रिल महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए की गई। जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह स्टेशन पर भगदड़ की सूचना प्रसारित की गई। सूचना पर आपदा विभाग के साथ रेलवे की टीम भी मौके ओर पहुंच गईं। इस दौरान रेलवे की दुर्घटना सहायता यान भी आई। उसके उपकरणों की भी जांच की गई।
महाकुंभ के मद्देनजर परखे जा रहे इंतजाम
मॉकड्रिल के दौरान विभिन्न टीमों ने अपनी तैयारी परखी।घटना-दुर्घटना या किसी अन्य आपदा के समय पीड़ितों को मदद पहुंचाने का जिला प्रशासन और रेलवे के 11 विभागों ने संयुक्त रिहर्सल किया है। रेलवे के सीनियर डिविजन
लखनऊ की प्रभारी डॉ. शिल्पा कन्नौजिया ने बताया कि महाकुंभ 2025 एवं खिचड़ी मेला के दृष्टिगत रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर भगदड़ और अग्निकांड के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।