
लखनऊ 6 फरवरी 2025:
यूपी के मुरादाबाद जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में सहायक आयुक्त औषधि के पद पर तैनात मनु शंकर को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।उसके पास तलाशी में एक लाख 80 हजार और भी मिले हैं।
मेडिकल स्टोर लाइसेंस के लिए मांगी थी घूस
दरअसल बरेली के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के एसपी को एक शिकायत मिली थी कि सहायक आयुक्त मनु शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने के लिए 35 हजार की मांग कर रहा है। पहले 15 और दूसरी 20 हजार की किश्त में डील हो गई है। इस पर विजिलेंस टीम ने अपना जाल बिछाया और मुरादाबाद स्थित उसके कार्यालय पहुंच गए। यहां टीम ने मनु शंकर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उसकी तलाशी में एक लाख 80 हजार की और रकम भी बरामद हुई है। विजिलेंस की ओर से मनु शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।






