हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 23 फरवरी 2025:
आगामी होली के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरी पर कड़ी नजर रखे हुए है। गोरखपुर में रविवार सुबह 4 बजे खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने रेलवे व बस स्टेशन, खोवा मंडी और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कानपुर से आ रही रोडवेज बस से 7 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त किया गया।
मौके पर खोवा के मालिक की पहचान नहीं हो सकी। आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई दावा करने नहीं आया, जिसके बाद टीम खोवा को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय ले गई।

नमूने जांच के लिए भेजे गए
छापेमारी के दौरान सागर नामक व्यक्ति ने चार बोरी खोवा को अपना बताया, जिसके नमूने लेकर उसे सुपुर्द कर दिया गया, जबकि बाकी मिलावटी खोवा को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा, “स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है।”
होली पर टीम कर रही विशेष निगरानी
होली के मद्देनजर खाद्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। टीम विभिन्न मंडियों और बस स्टेशनों पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नजर रखे हुए है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव और अंकुर भी शामिल रहे।