
अशरफ अंसारी
इटावा, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली में रहने वाले दम्पति का आपस में जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान नाराज पति घर से बाहर निकला और ट्रक के सामने कूद गया। खुदकुशी की कोशिश की खबर पत्नी को मिली तो उसने छत से छलांग लगा दी। इस कोशिश में दोनों की जान बच गई हालांकि उनका इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है।
इकदिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 45 वर्षीय रमाकांत पत्नी सीमा पाल के साथ रहता है। बताया गया कि दोनों के बीच सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद गुस्से में रमाकांत घर से निकल गया और लगभग 300 मीटर दूर हाईवे पर पहुंचकर कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के सामने कूद गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में सड़क से उठाकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
इधर, जैसे ही पत्नी सीमा को पति के हादसे की खबर मिली, उसने भी खुदकुशी का प्रयास करते हुए घर की छत से छलांग लगा दी। इस दौरान उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से दोनों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, रमाकांत के हाथ-पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पत्नी सीमा को भी सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने बताया कि रमाकांत पहले महिंद्रा वर्कशॉप में काम करता था, लेकिन दो महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। दंपति का एक बेटा भी है।