अशरफ अंसारी
इटावा, 10 जनवरी 2024 उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में
ऑपरेशन मुस्कान ने एक बार फिर से लोगों की चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम किया है। यहां पुलिस ने गुमशुदा हुए पांच बच्चों को ढूंढ निकाला और उनके माता-पिता से मिलाने का काम किया।
गुमशुदा लोगों को ढूंढ कर उनके परिवार से मिलाने के लिए चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन मुस्कान’ पूरी तरीके से सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां पुलिस लापता लोगों को ढूंढती हैं और उसके बाद उनके परिवार के लोगों से मिलाती है।
ऐसा ही कुछ भरथना इलाके में देखने को मिला जहां 9 जनवरी को थाने पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि 8 से 11 वर्ष की आयु के पांच नाबालिग बच्चे कहीं लापता हो गए हैं।
सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और बच्चों को ढूंढने के लिए एक टीम गठित की। पुलिस ने एक अभियान के तहत बच्चों को ग्राम बधा में ढूंढ निकाला।
भरथना पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चों ने बताया कि वे घर से बिना बताए नुमाइश देखने के लिए निकले थे। एसएसपी ने अपने कार्यालय पर बच्चों की माता-पिता को बुलाया और बच्चों को उनके सुपुर्द किया।
इस दौरान एसएसपी ने बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि वह अपने बच्चों पर थोड़ा ध्यान दें उनकी गतिविधियों को भी देखें। एसएसपी ने बच्चों को चॉकलेट भी दी। बच्चों के माता-पिता ने पुलिस तहे दिल से धन्यवाद किया।