Uttar Pradesh

गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद युवक ने सुसाइड पोस्ट डाला, आगरा पुलिस ने बचाई जान।

आगरा,3 फरवरी 2025

आगरा में एक युवक ने प्रेमिका से झगड़े के बाद इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डाली। लखनऊ मुख्यालय से मिली सूचना के बाद आगरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और युवक को उसके घर से ढूंढकर बचा लिया। युवक ने बताया कि वह चूहा मारने की दवा खाने वाला था, लेकिन पुलिस के समय रहते पहुंचने से उसकी जान बच गई। पुलिस ने उसे समझाया और परिवार के साथ खुश रहने की सलाह दी, जबकि उसके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखती है और किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। लखनऊ पुलिस मुख्यालय से मिले अलर्ट के आधार पर संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया जाता है, ताकि समय रहते ऐसे मामलों में मदद की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button