PoliticsUttar Pradesh

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बाद उनके दोनों बेटे भी सीएम योगी से मिले, बढ़ी सियासी हलचल

लखनऊ, 27 जुलाई 2025:

यूपी के कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटे विधायक प्रतीक भूषण सिंह और सांसद करण भूषण सिंह शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिले। यह मुलाकात सियासी नजरिए से अहम मानी जा रही है क्योंकि चार दिन पहले खुद बृजभूषण शरण सिंह भी मुख्यमंत्री से मिले थे। एक सप्ताह में परिवार की यह दूसरी सीएम मुलाकात राजनीतिक गलियारों में कई अटकलों को जन्म दे रही है।

मुख्यमंत्री से हुई इस भेंट की एक तस्वीर करण भूषण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों भाई सहज नजर आ रहे हैं।

इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बृजभूषण के बड़े बेटे विधायक प्रतीक भूषण सिंह आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। चूंकि यह फैसला मुख्यमंत्री की सहमति से ही संभव है, इसलिए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। इसके साथ ही इन बैठकों को मुख्यमंत्री योगी से बृजभूषण परिवार के रिश्ते सुधारने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

हालांकि विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने किसी राजनीतिक चर्चा से इनकार करते हुए कहा कि वह अयोध्या और देवीपाटन मंडल से संबंधित लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री से एक सड़क निर्माण के मुद्दे पर चर्चा हुई।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन मुलाकातों के पीछे बृजभूषण के गृह जनपद गोंडा के साथ देवीपाटन क्षेत्र की सियासी और आर्थिक परिस्थितियों का गहरा गणित है। फिलहाल जो तस्वीर उभर रही है, वह यह कि मुख्यमंत्री योगी और बृजभूषण सिंह के बीच जमी सियासी बर्फ अब पिघलती नजर आ रही है। पुराने संबंधों और नई पीढ़ी की सक्रियता ने रिश्तों को दोबारा सामान्य करने की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button