अंशुल मौर्य
वाराणसी, 15 मार्च 2025,:
होली पर्व के दूसरे दिन भी शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। चटक धूप खिली तो न्यास ने श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए मैट बिछवाई और पानी का छिड़काव कराया।

देश भर से आए श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन
काशी विश्वनाथ मंदिर के दरबार में शनिवार को देश भर से श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने कतारबद्ध होकर बाबा का दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा था। मंदिर में मंगला आरती के बाद मध्याह्न भोग आरती तक श्रद्धालु दर्शन पूजन करते रहे।
चटक धूप में फर्श पर बिछवाई मैट, पानी का छिड़काव कराया गया
धूप के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में दिक्कत ना हो इसके लिए न्यास द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। चटक धूप में मंदिर के फर्श पर श्रद्धालुओं के पांव न जले, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने मैट बिछवाने के साथ ही ठंडे पानी का छिड़काव कर रहा है। इसके अलावा मंदिर के अंदर और बाहर श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई।
