
वाराणसी, 26 फरवरी 2025:
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में भव्य उत्सव का नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरी काशी शिवमय हो उठी।
पुष्पवर्षा से अभिभूत हुए श्रद्धालु
हेलीकॉप्टर से हुई गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पूरे परिक्षेत्र में शिवभक्ति का आलौकिक वातावरण देखने को मिला। काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था चरम पर रही।
श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत, संत-महंतों की पेशवाई ने बढ़ाई शोभा
महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ ही उनका भव्य स्वागत किया गया। महाकुंभ के बाद राजसी अंदाज में अखाड़ों के संत-महंत और नागा साधु काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे। कॉरिडोर के गेट नंबर 4 पर अफसरों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अखाड़ों की पेशवाई और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत जिले के आला अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।