National

सिद्धार्थ शुक्ला के बाद अब शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन, बिग बॉस 13 की दोस्ती हुई याद

मुंबई, 28 जून 2025

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 42 वर्षीय शेफाली की अचानक मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और साथी कलाकार लगातार दुख व्यक्त कर रहे हैं। शेफाली अपने फिटनेस के लिए जानी जाती थीं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें साझा की थीं।

शेफाली जरीवाला ने ‘कांटा लगा’ गाने से करियर की शुरुआत की थी और फिर कई टीवी शोज़ में नजर आईं। बिग बॉस 13 में उनकी एंट्री एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर हुई थी, जहां वह शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त बनीं। शो के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखी गई थी और कई बार दोनों एक-दूसरे के समर्थन में भी खड़े नजर आए थे।

दिलचस्प बात यह है कि शेफाली की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 2 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ शुक्ला की याद में थी। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था—“Thinking of you today mere dost @sidharth_shukla ❤️”। अब खुद शेफाली के निधन की खबर आने के बाद फैंस इस भावुक पोस्ट को दोबारा शेयर कर रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन 2021 में हार्ट अटैक के कारण ही हुआ था। दोनों की उम्र और फिटनेस को देखते हुए लगातार सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि इतने फिट सेलेब्रिटी अचानक कैसे दिल की बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली जरीवाला… दोनों की मौत ने झकझोर दिया।” कई फैंस शेफाली के तीन दिन पहले वाले इंस्टाग्राम पोस्ट पर भावुक श्रद्धांजलियां भी लिख रहे हैं।

बिग बॉस के फैन्स के लिए यह डबल सदमा है—दो करीबी दोस्त, जिनकी यादें अब सिर्फ तस्वीरों में रह गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button