
मयंक चावला
आगरा, 20 मई 2025
यूपी के आगरा के पिथौरा क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल गांव में सेना के जवान अनिल परिहार की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। वे भारतीय सेना में सिलीगुड़ी में तैनात थे। कुछ दिनों की छुट्टी पर अनिल सोमवार शाम को ही अपने घर लौटे थे।
बताया जा रहा है कि अनिल मंगलवार सुबह घर के आंगन में रखे कूलर में पानी भर रहे थे। इस दौरान वे कूलर में उतरे करंट की चपेट में आ गए। इस बारे में परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक अनिल बेसुध हो गए। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे की सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जवान के माता-पिता, पत्नी रानू देवी, पुत्र शौर्य और पुत्री हर्षिता का रो-रो कर बुरा हाल है। सेना अधिकारियों की टीम भी सूचना मिलते ही गांव पहुंच गई है। अनिल का शव पोस्टमार्टम के लिए सेना के अस्पताल भेजा गया है। शहीद जवान की अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी।






