CrimeUttar Pradesh

आगरा: कमरे में मिले दम्पति के शव…लड्डू के लैब टेस्ट से राज खुलने की उम्मीद

आगरा, 18 अप्रैल 2025:

यूपी के आगरा जिले में शाहगंज थाना क्षेत्र में विनय उर्फ वीरू और उनकी पत्नी डॉली के शव घर में उनके कमरे में मिले। विनय के ससुरालियों का आरोप है कि विनय एक फैक्ट्री चलाता था जिसके मालिकाना हक को लेकर परिवार भाई व मां से मनमुटाव चल रहा था। इसी बात को लेकर बहन का उत्पीड़न भी किया जाता था। मौत से पहले विनय ने व्हाट्सएप पर भेजी गई एक ऑडियो क्लिप में उसे लड्डू में जहर देने की बात कही गई थी। पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आधे खाए गए लड्डू को भी जांच के लिए लैब भेजा है।

पायल बनाने का काम करता था पति, भाई व मां से कारखाने पर हक को लेकर था मनमुटाव

शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा क्षेत्र में रहने वाले विनय की शादी फरवरी 2024 में सिकंदरा निवासी डॉली के साथ हुई थी। डॉली के भाई संदीप ने बताया कि शादी के बाद से ही परिजन बाइक और रुपये मांग रहे थे। विनय गिलेट (धातु) की पायल बनाने का कारखाना चलाता था। विनय के भाई राम और टीटू कारखाना खुद चलाना चाहते थे। वहीं मां अपनी बेटियों को कारखाने में हिस्सा देना चाहती थी।

बुधवार की सुबह ही मायके से ससुराल आई थी पत्नी

इस लालच में पड़े परिवार ने विनय को पूरी तरह किनारे कर दिया था। इसका असर उसकी पत्नी डॉली पर भी पड़ा। भाई सन्दीप का कहना है कि उसकी बहन गर्भवती थी फिर भी उसकी देखभाल नहीं की गई। 20 दिन पहले बेटी को जन्म दिया था इस पर भी ताने मारे गए। कुछ दिन पहले झगड़ा होने के बाद बहन मायके आ गई थी फिर दो दिन पहले बुधवार की सुबह ही ससुराल आई थी। उसकी मौत के बाद नवजात शिशु का रोना सभी को व्यथित करता रहा।

ससुराली बोले मौत से पहले व्हाट्सएप पर भेजा था लड्डू में जहर देने का मैसेज

डॉली के भाई सन्दीप का कहना है कि मौत से पहले विनय ने उसे व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजी थी, जिसमें उसने अपने परिजन पर लड्डू में जहर देने की बात कही। उसे यहां आने में देर हो गई। कमरे में शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे से आधा लड्डू बरामद किया है। कमरे में नवजात शिशु बिलखता मिला। इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। उ डॉली के परिजनों ने विनय के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर आरोप प्रत्यारोप के बीच ससुराली व मायके पक्ष के लोग आपस मे भिड़ गए। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। एसीपी लोहा मंडी ने कहा तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button