
मयंक चावला
आगरा, 22 मई 2025:
यूपी के आगरा के डौकी क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान शातिर बदमाश मंगलेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी मौके से भाग निकला। गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित मंगलेश की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल के अनुसार शाम को पुलिस टीम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास वीसारना इलाके में संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान फतेहाबाद निवासी मंगलेश के रूप में हुई। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार मंगलेश के खिलाफ लूट, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट जैसे 14 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।






