
मयंक चावला
आगरा, 18 मई 2025:
यूपी के आगरा में ताजमहल के पीछे मेहताब बाग क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एतमाददौला थाने की पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश लूट की कई घटनाओं में वांछित थे।
एसीपी हेमंत कुमार के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एतमाददौला निवासी फरीद और ट्रांस यमुना कॉलोनी का बॉबी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने मेहताब बाग के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें फरीद को गोली लग गई और वह गिर पड़ा। उसका साथी बॉबी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान मोबाइल लूट की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए मोबाइल, बाइक, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। घायल बदमाश फरीद को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।






