मयंक चावला
आगरा, 8 जून 2025:
यूपी के आगरा के बाह क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है। उनमें 25 हजार का इनामी इमरान उर्फ बिन्ना गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक बाह क्षेत्र में कुछ बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई, तो उस पर सवार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी राजू को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी इमरान वाहन से कूदकर खेतों की ओर भाग गया। पीछा करने पर इमरान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
एसीपी बाह रामप्रवेश गुप्ता ने बताया कि इमरान उर्फ बिन्ना पशु चोरी की कई घटनाओं में वांछित था। वह पिनाहट, मनसुखपुरा व बाह थाना क्षेत्र में सक्रिय था। लंबे समय से फरार चल रहे इमरान पर 25 हजार का इनाम घोषित था। घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। इमरान से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।