
मयंक चावला
आगरा, 14 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भक्ति का उत्सव दिखाई पड़ा। 800 साल पुराने इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है। यहां जलाभिषेक करने को भक्तों की लंबी लाइन लगी रही।
आगरा शहर में कई शिवालय अपने पौराणिक महत्व को लेकर प्रसिद्ध हैं। शहर के चारों कोनों पर प्राचीन शिव मंदिर हैं। यहां पूरे साल पूजा अर्चना का क्रम चलता है लेकिन शिवरात्रि और सावन माह में यहां विशेष रूप से भीड़ होती है। इन्हीं में एक शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का मेला लगा दिखा।
लगभग 800 साल से अधिक प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर है। इससे लोगों की आस्था के साथ कई रहस्य भी जुड़े हैं। राजेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि राजा खेड़ा के एक साहूकार ने मंदिर बनवाया था और उस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के लिए वह नर्मदा नदी से बैलगाड़ी से शिवलिंग लेकर आए थे। मंदिर में स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है। सुबह मंगला आरती के समय श्वेत, दोपहर की आरती में हल्का नीला और शाम को आरती के समय शिवलिंग हल्के गुलाबी रंग हो जाता है।