
मयंक चावला
आगरा, 10 नवंबर 2024:
यूपी में आगरा के थाना सदर क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने और फर्जी सैनिक आश्रित कार्ड बनाकर देने वाले एक फर्जी फौजी को शनिवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास सेना का नकली आईकार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए है।

बताया जा रहा है कि नकली आईकार्ड के माध्यम से फर्जी फौजी सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल होता था। उस पर पहले से दुष्कर्म और ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी पर सदर थाना पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सेना की इंटेलिजेंस यूनिट भी जांच में जुटी है। छानबीन में पता चला है कि आरोपी सैन्य आश्रित लाभ और कैंटीन में नौकरी का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था।