अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 25 नवंबर 2024:
यूपी के मुजफ्फरनगर में हुई एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी पशु चोर हैं। यह मुठभेड़ बुढाना कोतवाली के विज्ञाना मार्ग पर हुई। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान शातिर पशु चोर नौशाद के रूप में हुई है। उसके तीन साथियों को पुलिस ने खेतों में कांबिंग के दौरान दबोचा।
मेरठ के रहने वाले हैं बदमाश
सभी आरोपी मेरठ के उलधन गांव के रहने वाले बताए गए हैं। उनके खिलाफ लूट व चोरी के आधा दर्जन केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास चार तमंचे, छह कारतूस वशके साथ एक गाड़ी बरामद हुई है।