
मयंक चावला
आगरा, 16 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा में गुरुवार को हुई सनसनीखेज वारदात में एक युवक और युवती की मौत हो गई। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला बडपुरा गांव में दोनों के शव युवती के घर के नजदीक मिले। पास में एक रिवाल्वर पड़ा था। दोनों के सिर में गोली लगने की गंभीर चोट थी। आशंका है कि युवक ने कथित प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी शूट कर लिया।
मृतक की पहचान पास के गांव के रहने वाले विनय परमार के रूप में हुई। लगभग 40 वर्षीय विनय शादीशुदा होने के साथ पांच बच्चों का पिता था। युवती उससे काफी छोटी बताई जा रही है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
युवती के पिता ने लगाए ये आरोप
मौके पहुंचे युवती के पिता का आरोप है कि विनय ने दो गोलियां मारकर उसकी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। पिता का आरोप है कि युवती को विनय परेशान करता था। गांव के लोगों को तमंचा से धमकाता था।






