Uttar Pradesh

बारिश में पानी-पानी हुआ आगरा…जलभराव व जाम से जूझता रहा हाइवे व शहर

आगरा 31 जुलाई 2025:

यूपी के आगरा जिले में बुधवार को शाम से देर रात तक 48 मिमी हुई जोरदार बारिश ने आफत खड़ी कर दी। सड़कों पर नदी बहती रही तो हाईवे भी जलभराव और जाम से कराहते रहे। यहां तक कि गर्वनर के रूट पर भी भीषण जाम लगा रहा।

आगरा में बुधवार को भारी उमस रही लेकिन शाम को बादल घिरे और तेज बारिश शुरू हुई जो देर रात तक रुक-रुक कर होती रही। जलभराव और बारिश में कई वाहन बंद हो गए। वहीं लंबा जाम लगा रहा। देर रात तक लोग जाम में फंसे नजर आए। हाईवे पर सिकंदरा से रामबाग के बीच व सुल्तानगंज पुलिया पर दो-तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे सर्विस लेन और हाईवे पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया। इसका असर पूरे हाईवे पर पड़ा।

जलभराव के कारण वाहन रेंगकर चलते रहे। शहर के अंदर एमजी रोड, यमुना किनारा, फतेहाबाद रोड पर जलभराव के कारण लोग जाम में फंसे रहे। वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम खत्म होने के बाद फतेहाबाद रोड से लेकर खंदारी तक का क्षेत्र जाम से जूझता रहा। इसी रूट से गवर्नर खंदारी स्थित गेस्ट हाउस पहुंचीं।

लगभग 48 मिमी बारिश से शहर के मुख्य इलाकों दयालबाग, खंदारी, नगला बूढ़ी, 100 फुट रोड, कमला नगर, बल्केश्वर, मुगल रोड, वाटर वर्क्स लाल मस्जिद रोड, ट्रांसयमुना, टेढ़ी बगिया, पंचकुइयां, फाउंड्री नगर, अलबतिया रोड, अवधपुरी, मारुति एस्टेट, लोहामंडी-सेंट जोंस रोड, गधापाड़ा, बेलनगंज, फ्रीगंज, ताजगंज, फतेहाबाद रोड, मुगल पुलिया, सुंदरपाड़ा, साकेत कॉलोनी, गोविंद नगर, बोदला, आवास विकास कॉलोनी में काफी जलभराव हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button