मयंक चावला
आगरा, 27 जून 2025 :
यूपी के आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव बसइया राजपूत में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गांव की बंद पड़ी गली में एक नवजात भ्रूण का शव मिला। यह गली गांव के ही एक राशन डीलर के घर के पास स्थित है, जहां आमतौर पर कूड़ा-कचरा फेंका जाता है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे एक ग्रामीण महिला ने चूल्हे की राख गली में फेंकी, तभी उसे नवजात का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर अछनेरा पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गांव के आस-पास के घरों में पूछताछ की जा रही है, साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि भ्रूण को बाहर से लाकर यहां फेंका गया होगा। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।